इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब(Railway Boys Football Club) द्वारा आयोजित कोरोना के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग(Social Distancing), मास्क(Mask) एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए लगातार आज तीसरे दिन के पहले मैच के मुख्य अतिथि एडीएमई सीएंडडब्ल्यू अभिमन्यु सिंह(ADME C&W Abhimanyu Singh) ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
क्लब के अध्यक्ष संतोष शुक्ला, सचिव प्रीतम तिवारी, धनपाल चौरे रविंद्र चौधरी, बलराम सोनिया, अमन दास अंकुश मसीह, मोनू लाला ने सैनिटाइजर से सभी खिलाड़ियों को सैनिटाइज करके मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच नेशनल फुटबॉल ग्रेट इम्यून विरुद्ध रेलवे बॉयस मास्क इलेवन के बीच खेला गया जिसमें रेलवे बॉयस ने लगातार गोल करते हुए 3-0 से विजय प्राप्त की। बॉयज की ओर से गोल अमन दास, आमान खान और अंकुश मसीह ने किये। मैच के रेफरी पवन उसरेटे, लाइनमैन सुदीप चक्रवर्ती, राकेश रैकवार थे।