इटारसी। अगर आप खिलाड़ी हैं तो मौसम कोई भी हो, मायने नहीं रखता। निरंतर अपने खेल को निखारने में कोई भी मौसम बाधा नहीं बनता है। यही साबित कर रहे हैं, श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल (Shrimant Vijayaraje Scindia Sports Prashal) में फुटबाल (Football) का अभ्यास करते खिलाड़ी।
पिछले कई दिनों से सुबह कोहरे की चादर में लिपटी आ रही है तो घास पर शबनम (Shabnam) की बूंदें मैदान की सुंदरता में चार चांद लगाती है। सुबह जब खिलाड़ी मैदान पर पहुंचते हैं तो लगता है, घास में चांदी के मोती बिखरे पड़ हैं। इसी मैदान पर ये खिलाड़ी खेलकर अपनी फुटबाल की विधा में और निखार ला रहे हैं। हर सुबह मैदान पर खिलाड़ी बिना किसी मौसम की परवाह किये पहुंचते हैं। इनके लिए खेल ही दिल और दिमाग को चुस्त-दुरुस्त रखने का सर्वोत्तम माध्यम बना हुआ है।