वनसमिति ने पकड़ी लकड़ी की ट्राली, रेंजर बोले अवैध नहीं है

Post by: Poonam Soni

इटारसी। जमानी सर्किल में वन सुरक्षा समिति (forest protection committee) ने बीती रात जो ट्राली पकड़ी थी, वह वैधानिक कार्रवाई के बाद ही जंगल से बाहर लायी जा रही थी। यह बात रेंजर जयदीप शर्मा (Ranger Jaideep Sharma) ने कही है। शर्मा का कहना है कि वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष विनोद वारीवा (Vinod Wariva, chairman of the forest protection committee) और उनके कुछ साथियों ने जमानी से करीब एक किमी पहले रोका था। वे लोग ट्राली को खटामा ले जाने की जिद कर रहे थे। सूचना पर हम पहुंचे और सारी वैधानिक कार्रवाई की जानकारी दी। उन लोगों को कुछ गलतफहमी हो गयी थी।
इधर वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष विनोद वारीवा का कहना है कि रात में बीट गार्ड अशोक राजपूत और विनोद यादव लकड़ी का परिवहन कर रहे थे। हमने ट्राली रोकी और 100 डायल को सूचना दी। सूचना मिलने पर आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के अध्यक्ष बलदेव तेकाम भी पहुंच गये थे। डायल 100 तो नहीं पहुंची। उनका कहना है कि यह सब मिलीभगत से काम चल रहा है। पूछने पर मौके पर कागजात नहीं मिले जबकि वन विभाग के अधिकारियों ने बाद में कागज तैयार किये हैं। इस मामले में रेंजर जयदीप शर्मा का कहना है कि ट्राली में लकड़ी पूरी वैधानिक कार्रवाई करके ही बाहर लायी गयी थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!