श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में चार दिवसीय धार्मिक आयोजन प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के अनुरोध पर संपूर्ण शहर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में श्री अयोध्या जी में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं।

इस श्रृंखला में श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज में चार दिवसीय धार्मिक आयोजन प्रारंभ हो चुके हैं। गांधीनगर के 37 वर्ष पुराने इंद्रधनुष महिला भजन मंडल के द्वारा श्री सुंदरकांड पाठ श्री हनुमान चालीसा एवं प्रभु श्री राम के भजनों का प्रस्तुतिकरण बहुत ही अच्छे ढंग से किया गया। बड़ी संख्या में महिलाएं आयोजन में उपस्थित थी।

करीब 4 घंटे तक यह धार्मिक आयोजन चला। मंदिर के पुजारी सत्येंद्र पांडेय एवं पुजारी पीयूष पांडेय ने प्रभु श्री राम का पूजन अर्चन कराया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विश्राम हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने इंद्रधनुष महिला मंडल की सभी सदस्यों और पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!