स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया

Post by: Poonam Soni

इटारसी। नगर प्रशासन ने देश की आजादी में अपना योगदान देने वालों का सम्मान उनके निवास पर जाकर किया। एसडीओ राजस्व एवं नगर पालिका में प्रशासक एमएस रघुवंशी (Administrator MS Raghuvanshi in the municipality) और सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale) ने स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ भेंटकर उनके स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की। रघुवंशी एवं पटले के साथ नगर पालिका कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी, सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, सब इंजीनियर आदित्य पांडेय व अन्य कर्मचारी भी स्वतंत्रता सेनानियों बाबू करनसिंह तोमर और मूलचंद गिरोटिया के निवास पर पहुंचे और उनका सम्मान किया।

Tomarji

Leave a Comment

error: Content is protected !!