सतपुड़ा टायगर रिजर्व के गेट खुले, पहले दिन चूरना जोन में पर्यटकों को बाघ दिखा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। मानसूनी सीजन में बंद सतपुड़ा टायगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के गेट सैलानियों के लिए खोल दिये हैं। पहले ही दिन असंख्य सैलानी वन्य प्राणियों का दीदार करने मढ़ई (Madhai) और चूरना (Churna) के जंगलों में परिवार सहित पहुंचे और जंगल सफारी (Jungle Safari)के साथ ही बोटिंग (Boating) का आनंद उठाया। पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा (Cricketer Naman Ojha) भी अपने परिवार के साथ एसटीआर (STR) के मढ़ई पहुंचे। चूरना में सैलानियों को पहले ही दिन बाघ के दीदार हो गये।

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में वन्यप्राणियों को देखने के लिए रविवार से मढ़ई-चूरना के गेट खुल गए हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक टाइगर रिजर्व पहुंचे। पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा फैमिली सहित मढ़ई पहुंचे और बोट सफारी और जिप्सी से जंगल सफारी की।

बाघ के पहले दिन हुए दीदार

बाघ ने दिये पर्यटकों को पहले दिन ही दीदार दिये। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट खुलने के पहले दिन चूरना जोन में पर्यटकों का हूजूम उमड़ पड़ा। प्रात: 5.30 बजे से पर्यटक वाहन भीमकुण्ड गेट पर प्रवेश हेतु उपस्थित हो गये थे। प्रथम दिवस 10 जिप्सियों ने सफारी हेतु टाइगर रिजर्व में प्रवेश किया। भीमकुण्ड गेट पर आने वाले पर्यटकों का स्थानीय स्टाफ ने फूल माला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। पर्यटकों का उत्साह हरे-भरे सतपुड़ा के जंगलों के अन्य वन्यप्राणियों के दीदार के साथ टाइगर (Tiger) के दर्शन करना भी प्राथमिकता में था।

इंदौर के पर्यटक खुशकिस्मत

  • कहते हैं कि टाइगर हर किसी को इतनी आसानी से अपने दीदार नहीं करने देते, लेकिन इन्दौर से आये पर्यटक कार्तिकेय देशमुख को सफारी के दौरान वनराज ने अपने दर्शन दिये। पहले दिन चूरना जोन में टाइगर को अपने सामने पाकर कार्तिकेय एवं साथ में अन्य पर्यटकों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अधीक्षक बोरी अभ्यारण्य विनोद वर्मा ने बताया कि वर्तमान में मार्गों के किनारे एवं जंगल में घांस फूस और हरियाली ज्यादा होने से टाइगर को ढूंढ पाना आसान नहीं होता है। ऐसे में पर्यटकों को टाइगर दिखाई देना सौभाग्य की बात है। पर्यटकों की सुविधा हेतु वन मार्गों की मरम्मत एवं रोड के किनारे की घास फूस कटाई का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। पर्यटकों की भोजन व्यवस्था हेतु चूरना में प्रारंभ कर दी गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!