- – स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत नागरिक, स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाओं ने किया श्रमदान
- – विधायक की मौजूदगी में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष ने दिलायी सभी को स्वच्छता की शपथ
इटारसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहर के नागरिकों, स्वयंसेवी, सामाजिक संस्थाओं, खेल संस्थाओं ने इटारसी सरोवर (Itarsi Sarovar) पहुंचकर श्रमदान किया। इस मौके पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत (Nirmal Singh Rajput), स्वच्छता विभाग के सभापति राकेश जाधव (Rakesh Jadhav), पार्षद एवं सभापति मनजीत कलोसिया, अमित विश्वास, कुंदन गौर, पार्षद प्रतिनिधि शहबाज बेग, राजकुमार बाबरिया, आशुतोष अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, महामंत्री इटारसी मंडल राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे, पुरानी इटारसी मंडल महामंत्री गोविंद मेहतो, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष नफीस अहमद सिद्धीकी, युवा मोर्चा अध्यक्ष इटारसी अभिषेक निर्मल, पुरानी इटारसी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सौरभ चौधरी, गोपाल शर्मा, कुलदीप रघुवंशी, शुभम राठौड़, शुभम पटेल, अमन अग्रवाल, गुलाब अग्रवाल, विनोद साठे, नरेश मेघानी, नितिन व्यास, नगरपालिका स्वच्छता विभाग प्रभारी उपयंत्री मयंक अरोरा, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि आज 12 वर्ष से 70 साल से अधिक के नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर साबित कर दिया है कि देश महात्मा गांधी को सच्चे अर्थों में श्रद्धांजलि देने के लिए तत्पर रहता है, नागरिकों ने साबित कर दिया कि स्वच्छता के लिए झाड़ू उठाने से परहेज नहीं और देश को जरूरत पड़े तो बंदूक उठाना भी मंजूर है। आपके इसी संकल्प के आधार पर हम शहर को स्वच्छता में नयी ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प पर आज पूरे देश में हर वार्ड, हर गली, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है। आज यहां इटारसी सरोवर में विभिन्न संगठनों ने जो उत्साह दिखाया उसके आधार पर हम कह सकते हैं कि शहर स्वच्छता में नंबर वन आएगा।
इन संगठनों ने दिया योगदान
आज इटारसी सरोवर में श्रमदान के लिए लायंस क्लब (Lions Club), जिला हॉकी संघ (District Hockey Association), पर्यावरण के लिए कार्यरत संस्था परिवर्तन (Parivartan), पानी बचाओ संगठन (Save Water Organization), वरिष्ठ नागरिक मंच (Senior Citizens Forum), शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) से प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) के नेतृत्व में स्टाफ और एनसीसी (NCC), एनएसएस (NSS) की छात्राएं, मेहरा समाज महासंघ (Mehra Samaj Mahasangh) के पदाधिकारियों सहित शहर के अन्य सामाजिक संगठन और गणमान्य नागरिक, नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और श्रमदान किया।
सभी ने ली स्वच्छता की शपथ
नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलायी कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथिन का प्रयोग नहीं करेंगे, सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखेंगे और नगर पालिका की कचरा गाड़ी में ही डालेंगे, घरों का कचरा सड़क पर या खुले में न फैकेंगे और ना किसी को फैंकने देंगे, शॉपिंग के लिए कपड़े की थैली का उपयोग करेंगे।
वार्डों में पार्षदों ने की सफाई
वार्डों में पार्षदों ने स्वच्छता दूतों के साथ सफाई की। इसमें वार्ड 16 के पार्षद अमित कापरे, वार्ड 26 से पार्षद कुंदन गौर, वार्ड 25 से पार्षद शुभम गौर, वार्ड 24 से पार्षद नाजिया बेग, पार्षद प्रतिनिधि शहबाज बेग सहित अन्य वार्डों में पार्षदों ने सफाई की।