इटारसी। तवा बांध(Tawa dam) के कैंचमेंट एरिया(Catchment area) में हुई बारिश के चलते मंगलवार रात बांध के 3 गेट 2 फिट खोले गए। रात 10:30 बजे पानी बढऩे के कारण प्रबंधन ने यह कार्रवाई की। बांध से 10770 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज(Water discharge) किया गया। सुबह 6 बजे जलस्तर 1166 फिट होने पर गेट बंद कर दिए गए। तवा के कैंचमेंट एरिए में हो रही भारी बारिश के कारण पानी का इनफ्लो बढ़ गया था, जलस्तर नियंत्रण करने के लिए बांध के गेट खोलना पड़ा।
Gates of Tawa dam opened