एलपीजी का खाली टैंकर पलटा, आग लगने से मचा हड़कंप

Post by: Poonam Soni

इटारसी। बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघदेव पुलिया(Baghdev Puliya) के पास इटारसी से नागपुर(Nagpur) की ओर जा रहा एलपीजी गैस(Lpg gas) का खाली टैंकर(Tankar)पलट गया। हादसे में टैंकर चालक ओर क्लीनर दोनों अगले हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद सड़क पर गिर गए। टक्कर के बाद टैंकर ने आग पकड़ ली। सूचना पर पथरोटा थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा एवं पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। आग लगने की वजह से नपा का दमकल वाहन बुलाकर पानी छिड़काव कराया गया। एलपीजी टैंकर होने से आग भड़कने की आशंका थी, इस वजह से दोनों ओर से आवाजाही बंद कर दी गई, पूरी तरह आग बुझने के बाद यातायात सामान्य हो सका।

LPG tanker overturns

Leave a Comment

error: Content is protected !!