रविवार, जून 23, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पांढुर्ना स्टेशन पर तीन ट्रेनों का प्रायोगिक हाल्ट दिया

इटारसी। रेल मंत्रालय द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का मध्य रेल, नागपुर मंडल के पांढुर्ना स्टेशन पर आज 30 मई 2023 से प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है।

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 23.43 बजे पहुंचकर, 23.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 23.23 बजे पहुंचकर, 23.25 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर

इसी तरह से गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का मध्य रेल, नागपुर मंडल के पांढुर्ना स्टेशन पर आज 30 मई 2023 से प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया है।

गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 02.48 बजे पहुंचकर, 02.50 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 00.28 बजे पहुंचकर, 00.30 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

कोचुवेली-गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12512/12511 कोचुवेली-गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस का मध्य रेल, नागपुर मंडल के पांढुर्ना स्टेशन पर 30 मई 2023-01 जून 2023 से प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया है।

गाड़ी संख्या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 17.53 बजे पहुंचकर, 17.55 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।  

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस पांढुर्ना स्टेशन पर 01.50 बजे पहुंचकर, 01.52 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। 

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!