नर्मदापुरम। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में बच्चों में भारतीय संस्कृति से परिचित कराने हेतु सामान्य ज्ञान एवं व्यक्तित्व विकास तथा महापुरुषों की जीवनी पर आधारित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन आज पूरे देश में किया गया।
परीक्षा के जिला सह समन्वयक चंद्र मोहन गौर ने बताया कि जिला में भी 253 विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित की गई। जिले में कुल 93 00 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा में विशेष रूप से सुरेश चंद्र सराठे, अनुराग मिश्रा, अशोक यादव, तुलसीराम बावरिया, परशुराम वातोसिया, ओपी गौर, मनोज मेहरा, डॉ उमाशंकर पतले, चंद्र मोहन गौर, हरिशंकर राय, रामकुमार सोनी, इटारसी से केके पाटीदार, लखन पटेल, राजेश चौरे, राजेश पटेल, डोलरिया से चंद्रशेखर राजपूत, केसला से ज्योति बड़ोदिया, सिवनी मालवा से राजेश यादव, जेपी मालवी, पिपरिया बनखेड़ी से सुबोध बरोलिया, प्रेम नारायण पटेल, रामेश्वर पटेल पचमढ़ी से राजरानी गुप्ता, संदीप गुप्ता आदि परिजनों का विशेष सहयोग रहा।