इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर-15 लेदर बाल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज जीनियस क्रिकेट अकादमी और एकलव्य क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया। जीनियस क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 197 रन का लक्ष्य दिया। आयाम अग्रवाल ने 55 रन, इशांत मेहरा ने 53 रन बनाये।
एकलव्य के देवांश ने दो और ऋषभ ने एक विकेट लिया। जवाब में एकलव्य क्रिकेट एकेडमी 15.5 ओवर में 10 विकेट पर केवल 89 रन बना पाई। ऋषभ ने शानदार 63 रनों की पारी खेली। जीनियस क्रिकेट अकादमी की तरफ से आरूष नामदेव ने 6 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब आरूष नामदेव को दिया गया।
आज के मुख्य अतिथि विश्वनाथ सिंघल, तारारोड़ा सरपंच पप्पू पटेल थे। स्कूल डायरेक्टर सत्येन्द्रपाल जग्गी, जितेन्द्र ओझा, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल राठी, अर्पण दुबे, सोनू कुशवाह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। आज के अंपायर सोनू कुशवाहा और अर्पण दुबे थे। स्कोरर कपिल सिंगारे थे। 7 जनवरी को 12:30 बजे से एकलव्य क्रिकेट एकेडमी और जीसीए नर्मदापुरम के मध्य मैच खेला जाएगा।