इटारसी। तमिलनाडु में आयोजित प्रथम एशियन अंतरराष्ट्रीय ओपन मिनी गोल्फ चेम्पियनशिप 2024-2025 में नर्मदापुरम जिले के इटारसी के समीप छोटे से गांव घुघवासा की बेटी हर्षिता चौरे ने मिनी गोल्फ में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर देश का नाम रोशन किया। गांव में खेल मैदान के लिए शासन स्तर तक तो मांग की परंतु मैदान की कमी होने के बाद भी सड़क पर प्रेक्टिस करते-करते अब हर्षिता चौरे ने देश का नाम रोशन किया है।
हर्षिता के पिता मजदूरी करते हैं, हर्षिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद हर्षिता ने हार नहीं मानी। आखिकार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर अपने माता-पिता के साथ-साथ अपने समाज सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हर्षिता ने बताया कि उनके माता-पिता ने बहुत सपोर्ट किया। वे सड़क पर प्रेक्टिस करते हैं, गांव के बच्चों का रुझान मिनी गोल्फ में बहुत है, परंतु उनके पास मैदान नहीं है।
विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने कहा कि हर्षिता ने देश को गौरवान्वित किया है। विधायक प्रेमशंकर वर्मा से घुघवासा में खेल मैदान बनवाने के लिए चर्चा हुई है। शासकीय भूमि की तलाश है, शासकीय भूमि मिलने के बाद मैदान बनवाया जाएगा। विधायक प्रेमशंकर वर्मा, हर्षिता के पिता मनोज चौरे, मिनी गोल्फ प्रदेश सचिव कौशल शिवहरे, अशोक साहू, शंभू सिंह भाटी, सीमा कासदे, अनिता वर्मा, स्वेता शर्मा, दिनेश मेहतो, सुनील नागले, कुणाल सराठे, प्रशांत चावड़ा आदि ने हर्षिता को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।