केसला। आज सुबह 9 बजे के आसपास एक कुंती कलमे पिता कलीराम कलमे उम्र 17 साल, निवासी पिपरिया खुर्द सुखतवा ने अज्ञात कारणों से कचरा मार ज़हरीली दवा (Girl drank pesticide) पी ली। युवती को 108 एम्बुलेंस केसला के ईमटी विसराम अहिरवार ओर पायलट बसंत ने केसला 108 एम्बुलेंस में प्राथमिक उपचार देकर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में भर्ती करा दिया। जहांं से गम्भीर होने पर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।