इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा के आदेशानुसार पाठ्यक्रम अनुसार वाणिज्य एवं प्राणीशास्त्र विभाग की छात्राओं द्वारा इंटर्नशिप हेतु पशु आहार एवं प्रबंधन विषय पर पशु आहार संयंत्र मप्र राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम, कीरतपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया।
प्रबंधक डॉ. सुनील चौधरी ने छात्राओं को कच्चा माल, बैचिंग, ग्राइंडिंग, मिक्सिंग, स्टीम कंडीशनिंग, मोलाशेस, पेलेटिंग, कूलिंग, स्क्रीनिंग, बेगिंग आदि के विषय विस्तार से बताया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से फर्म की बारीकियों का पता चलता है जिससे छात्राएं भविष्य में स्वयं का उद्यम स्थापित कर सकती हैं। वाणिज्य विभाग के अमित कुमार ने बताया कि छात्रायें इस प्रकार के प्रशिक्षण से भविष्य में अपना रोजगार स्थापित कर सकती हैं।
प्राणीशास्त्र विभाग के डॉ. संजय आर्य ने बताया कि छत्राओं ने पशु आहार बनने की पूरी प्रक्रिया, पशुओं में दूध उत्पादन में वृद्धि, आहार प्रयोगशाला, पशु आहार की उपयोगिता, पशु आहार में मिलने वाले रासायनिक व अनाज आदि के विषय में विस्तार से समझा।