जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय एमजीएम कॉलेज विजयी

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय इटारसी में आज जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 09 जिले के महाविद्यालयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन, विधायक प्रतिनिधि दीपक अठौत्रा, कबड्डी एसोसिएसन के सचिव सरदार सिंह राजपूत एवं डॉ. अरविन्द शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि कबड्डी एक टीम का खेल है जिसमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करना होता है तथा सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी ने 19 अंक अर्जित कर विजता बना। शासकीय महाविद्यालय टिमरनी 16 अंक प्राप्त उपविजेता रही। पहला मैच शासकीय कालेज टिमरनी एवं नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम के मध्य हुआ जिसमें टिमरनी महाविद्यालय जीता। दूसरा मैच शासकीय माखन महाविद्यालय बाबई एवं स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा के मध्य हुआ। इस मैच में हरदा विजयी हुआ। तृतीय मुकाबला शासकीय बिरसा मुंडा महाविद्यालय, सुखतवा एवं शासकीय एमजीएम इटारसी के मध्य हुआ। इसमें इटारसी विजयी रहा।

चौथे मैच में शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा एवं आदर्श महाविद्यालय हरदा में सिवनीमालवा की टीम जीती। पांचवा मैच में पिपरिया को हराकर टिमरनी महाविद्यालय विजयी रहा। सेमीफाइनल में सिवनीमालवा को इटारसी ने हराया। द्वितीय सेमीफाइनल में टिमरनी ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय हरदा को हराया। बेस्ट रेडर का खिताब इटारसी के हर्ष चौधरी को प्रदान किया एवं बेस्ट कैचर टिमरनी टीम के हर्ष परदेशी को दिया। फाइनल मुकाबला टिमरनी और एमजीएम इटारसी के मध्य हुआ। इसमें शासकीय एमजीएम महाविद्यालय विजयी हुआ।

जिला कबड्डी प्रतियोगिता के निर्णायकों में पूर्व खिलाड़ी संतोष सिंह राजपूत, छत्रपाल सिंह राजपूत, अजय सिंह राजपूत, विजय चौरे, संजीव चौधरी, रवि पटैल, आयुष चौधरी, संदीप चौरे, अभिषेक राजपूत का सराहनीय रहा। संचालन एवं कॉमेन्ट्री डॉ. मनीष कुमार चौरे ने की। जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन एवं प्राचार्य ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी। महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास एवं सहयोगी अनिल चौरे ने संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था संभाली।

Leave a Comment

error: Content is protected !!