विधायक ने विधानसभा में शून्यकाल में उठाया था मामला
सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। बाबई का नाम राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal chaturvedi)के नाम पर माखन नगर किए जाने हेतु मध्यप्रदेश शासन की ओर से प्रस्ताव दिल्ली भेज दिया गया है। केंद्र से प्रस्ताव पास होने के बाबई का नाम शासकीय रूप से माखन नगर हो जाएगा । जानकारी अनुसार सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह (Vijaypal singh)ने पिछले दिनों विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बाबई का नाम माखन नगर किए जाने का मामला उठाया था। इसके अलावा विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भी बाबई को शीघ्र माखन नगर घोषित करने की मांग की थी। जिसकी कार्रवाई स्वरूप शासन की ओर से प्रस्ताव दिल्ली भेज दिया गया है। विधायक विजयपाल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया प्रस्ताव के पास होने के बाद बाबई का नाम माखन नगर हो जाएगा।