इटारसी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय Saraswati Higher Secondary School मालवीयगंज, इटारसी में शिक्षाविद डॉ. राधाकृष्ण सर्वपल्ली Dr. Radhakrishnan Sarvapalli का जन्मदिन शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2020 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर विद्या भारती Vidya Bharati द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति National education policy शिक्षक की भूमिकाÓ विषय पर आनंदी बेन पटेल Anandiben Patel राज्यपाल उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश द्वारा यू ट्यूब के एमपी विद्याभारती चैनल पर शाम 4 बजे मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर समस्त आचार्य दीदियां, विद्यालय संचालन समिति के पदाधिकारी, पूर्व छात्रों के साथ अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावक और विद्वत परिषद के सदस्य सम्मिलित होंगे। विद्यालय प्राचार्य मुकेश कुमार शुक्ला ने आह्वान किया है कि इस अभिनव कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर विद्यालय परिवार को अनुग्रहित करें।