नगर के दो स्थानो पर स्वदेशी एवं फलदार पौधे का किया रोपण
होशंगाबाद। हैहय वंशीय कसेरा ताम्रकार समाज व्दारा श्रावन मास में हरियाली महोत्सव के अंर्तगत नगर के दो स्थानो पर वृहद पैमाने पर स्वदेशी एवं फलदार पौधे का रोपण किया| कसेरा समाज व्दारा मीराज किंगडम कुलामढी रोड एंव सेठा मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल & कैंसर केयर सेंटर चक्कर रोड पिपरिया रोड स्वयंवरम गार्डन के पीछे होशंगाबाद म.प्र.में स्वदेशी एंव फलदार पौधों जिसमें आम, जामुन, आंवला, जाम, बिल्वपत्र, समी, बादाम, गुलमोहर, कदम, चंपा, नीम, पीपल, बड़, मीठी नीम के पौधों का रोपण किया गया| इस दौरान डाॅ. अतुल सेठा ने कहा की हिन्दुस्तान जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सीताराम करैया ने कहा की इतिहास के कई उदाहरण बताते हैं कि पौधारोपण का कार्य कितनी भावना,निष्ठा से किया जाता था, हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।केप्टिन करैया ने कहा की वर्षाकाल प्रारंभ होते ही देशभर में पौधारोपण के आयोजन होते हैं। हमारी सभ्यता एवं संस्कृति में पेड़ों का विशेष महत्व रहा है वे देवतुल्य माने गये है।नगरअध्यक्ष नीरज पटैल ने कहा की पौधोंरोपण के बाद में नियमित देखभाल भी की जायेंगी।
पौधोंरोपण में नंदकिशोर कांसकार प्रवीर नायक,अनिरुद्ध करैया, अमित वर्मा, अनमोल करैया,संजय कांसकार,अनिल चंद्रवंशी, नितीन करैया, दैवांसू करैया, कार्तिक कांसकार, संतोष कांसकार, आदर्श करैया, विशाल कांसकार, महिला मंडल की संगीता वर्मा, संजना कांसकार ,शालनी नायक, पूनम कांसकार,रेखा करैया, सुनीता वर्मा पूजा चंद्रवंशी सहित अनेक समाजिक बंधु उपस्थित थे।