इटारसी। हरिओम संस्था(Hariom sanstha) द्वारा शांति धाम शमशान घाट (Shanti Dham Shamshan Ghat) जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा के सहयोग से एक जरूरतमंद व्यक्ति का अंतिम संस्कार (Funeral) कराया गया। निरंतर मानव सेवा के लिए कार्य करने वाली हरिओम संस्था ने शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा के सहयोग से गरीबी लाइन निवासी एक अत्यंत जरूरतमंद व्यक्ति का अंतिम संस्कार संपन्न कराया। इस कार्य में नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna hospital hoshangabad) के डॉ. राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma), डॉ धीरज पाठक (Dr. Dheeraj Pathak), डॉ अनूप सक्सेना (Dr. Anoop Saxena), डॉ वीरेंद्र राजपूत (Dr. Veerenjra Rajput), मनोज सारन (Manoj Saran) एवं समाजसेवी गोपाल सिद्धवानी(Gopal Sidhwani) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गौरतलब है कि हरिओम संस्था शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के सहयोग से वर्ष भर जरूरतमंद व्यक्तियों के अंतिम संस्कार कराती है। कोरोना महामारी के कार्यकाल में दोनों समितियों का योगदान अति महत्वपूर्ण है।