तीन वर्ष कोरोना के निकलने के बाद दिखा अभूतपूर्व उत्साह
इटारसी। कोरोनाकाल (Coronakal) बीत गया और लॉकडाउन (Lockdown) के कष्टदायी वर्ष में पर्वों पर कुछ अधिक नहीं कर पाने के मलाल को पीछे छोड़ भक्तों ने आज अंजनिपुत्र (Anjaniputra) के जन्मदिन पर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। इटारसी शहर में लगभग आधा सैंकड़ा स्थानों पर हवन-पूजन, भंडारे का आयोजन चल रहे हैं। नगर के दो बड़े आयोजन श्री हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज (Shri Hanumandham Temple Overbridge) के नीचे और श्री स्वप्नेश्वरधाम मंदिर मालवीयगंज (Shri Swapneshwardham Temple Malviyaganj) के अलावा ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर (Elevenmukhi Hanuman Temple), श्री बूढ़ी माता मंदिर (Shri Budhi Mata Temple), चामुंडा चौराह स्थित पंचवटी मंदिर, पोर्टरखोली के हनुमान मंदिर, पीपल मोहल्ला, इटारसी ऑयल मिल परिसर स्थित हनुमान मंदिर, नई गरीबी लाइन, अटल पार्क परिसर के हनुमान मंदिर में भक्तों ने हनुमान जी को चोला चढ़ाया, पूजा-अर्चना की और हवन तथा भंडारे हुए। आज देर रात तक हनुमान की भक्ति में भजन, सुंदरकांड सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे।
हनुमानधाम मंदिर ओवरब्रिज
इटारसी में ओवरब्रिज के नीचे स्थित श्री हनुमानधाम मंदिर और श्री स्वप्नेश्वर हनुमानधाम मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव की जोरदार तैयारी चल रही है। दोनों ही मंदिरों की समितियां शोभायात्रा निकालती हैं। इसके अलावा शहर के अनेक हनुमान मंदिरों में हवन-पूजन, भंडारे, अखंड रामायण, सुंदरकांड जैसे आयोजन चलते हैं।
इटारसी में श्री हनुमान जी का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री हनुमानधाम, श्री स्वप्नेश्वर मंदिर के अलावा श्री देवल मंदिर काली समिति पुरानी इटारसी, श्री हनुमान धाम दादा दरबार नाला मोहल्ला, श्री हनुमानधाम साईं नगर कॉलोनी, श्री हनुमान धाम इंदिरानगर न्यू यार्ड, अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता मंदिर गोकुल नगर खेड़ा, 18 बंगला हनुमानधाम, मारुति मंदिर सूरजगंज, पंचवटी हनुमान मंदिर चामुंडा चौराहा, हनुमान धाम राजीव कॉम्लेक्स, हनुमान धाम रेलवे स्टेशन रोड, श्री हनुमान सेवा समिति नई गरीबी लाइन सहित इटारसी शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में हनुमान लला का प्राकट्य महोत्सव मनाया जा रहा है।
आज ओवरब्रिज हनुमानधाम मंदिर में आज हनुमान जन्मोत्सव के बाद शाम को महाआरती और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री स्वप्नेश्वर हनुमान धाम मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज दोपहर 1 बजे से भंडारा, शाम 7 बजे महाआरती, रात्रि 8 बजे महाभोग प्रसादी वितरण किया। 11 मुखी हनुमान मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन के साथ ही दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया। देवल मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के तहत धार्मिक कार्यक्रम हवन-पूजन आदि के बाद प्रसाद का वितरण किया।