इटारसी। सुपोषण सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वार्ड 26 भगत सिंह नगर में नेहरू पब्लिक स्कूल में रखा गया जिसमें सर्वप्रथम सरस्वती पूजन करके शिविर का शुभारंभ सेवा भारती के जिलाध्यक्ष सतीश सांवरिया ने किया।
उन्होंने बताया कि आज के शिविर में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के डॉक्टर आशीष पटेल, डॉ शिवानी यादव, प्रेसी यसुदास ने 94 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें बीपी, शुगर, बुखार, सर्दी खांसी, एवं दंत रोग के मरीज शामिल हैं। मरीजों को निशुल्क दवा वितरण की गई।
इस अवसर पर इटारसी सेवा भारती नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तोमर, सचिव सोनू मित्तल, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, राजू अग्रवाल, प्रकाश केवट, दीपक वर्मा, देवेंद्र राठौर, देवेंद्र उपस्थित थे। शिविर में आशा बेसवार, खुशबू भदोरिया, आशा कार्यकर्ता ज्योति जुनारिया का विशेष सहयोग रहा।