इटारसी। मददगार आर्मी द्वारा आज नाला मोहोल्ला कब्रस्तान में साफ सफाई का कार्य किया गया। इस कार्य में समाज के नौजवानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
मददगार आर्मी के अध्यक्ष आरिफ खान (Arif Khan) ने बताया इस आर्मी का उद्देश्य समाज सेवा करना है, जिसके तहत आज नाला मोहल्ला कब्रस्तान की साफ सफाई की गई। आगे ज़रूरतमंदों के लिए गर्म कपड़े भी बांटे जाएंगे। इस अवसर पर आरिफ खान, शेख शकील (Sheikh Shakeel), आमिर खान(Aamir Khan), फारूख खान(Farooq Khan), इमाम शाह(Imam Shah), मोहम्मद इमरान खान(Mohammad Imran Khan), हफीज़ खान( Hafeez Khan), हयात खान(Hayat Khan), हसन खान(Hasan Khan), हाफिज शाकिर रज़ा नूरी (Hafiz Shakir Raza Noori), पप्पू भाई(Pappu Bhai), मुनव्वर शाह (Munawwar Shah) मौजूद रहे।