इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) प्रदेश प्रवक्ता व होशंगाबाद (Hoshangabad) संभाग के संभागीय मीडिया (Media) विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय (Rajkumar Kelu Upadhyay) ने बयान जारी करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की लापरवाही की वजह से ग्राम पंचायत स्तर की पंचायतीराज व्यवस्था ठप हो गई है।
दो साल बीतने के बाद भी सरकार चुनाव नहीं करा पाई है, जिस तरह के हालात हैं, लंबे समय तक चुनाव होते हुए दिखाई भी नहीं दे रहे हैं, ऐसे में सरकार द्वारा पंचायतों में पूर्व की व्यवस्था को अधिकार दिए गए। 3 दिन बाद उस आदेश को भी रद्द कर दिया। अब मप्र में पंचायतों के संचालन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान में कहा कि गांव में मनरेगा का भुगतान, खाद्य सुरक्षा, केंद्रीय राज्य सरकार की योजनाएं का क्रियान्वयन कैसे होगा कोई व्यवस्था नहीं है, जंगलराज जैसे हालात हैं, प्रदेश भाजपा सरकार नहीं सर्कस चला रही है, भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली से ग्रामीण जनता परेशान हो रही है।