श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी : ले रहे मरीज स्वास्थ्य लाभ

Rohit Nage

इटारसी। विगत 19 वर्षों से अविराम सेवारत श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी (Shri Agrasen Free Dispensary), प्रारंभ से डॉ. पीडी अग्रवाल (Dr. PD Aggarwal) के मार्गदर्शन में आज रविवार को कोरोना की तीसरी लहर में भी पूर्ववत जारी रही। बड़ी संख्या में सर्दी-जुकाम व अन्य बीमारियों के मरीज हमेशा की तरह आज भी बड़ी संख्या में आये, जिसके कारण फ्री डिस्पेंसरी का समय भी आज बढ़ाना पड़ा।
सभी मरीजों से मात्र 5 रुपये का पंजीयन शुल्क लेकर नि:शुल्क परीक्षण, नि:शुल्क दवाएं, इंजेक्शन(Injection), टॉनिक (Tonic) आदि 5 दिन के लिए पूर्ववत दी गईं। डॉ पीडी अग्रवाल ने तीसरी लहर पर अपने संदेश में कहा कि इस लहर को हम रोक तो नहीं सकते पर क्योंकि यह वेक्सिनेशन (Vaccination) हो जाने के कारण पहले की अपेक्षा कम घातक है, सिर्फ इसलिए हमें इसे अनदेखा भी नहीं करना चाहिए व मास्क (Mask), सेनेटाइजर (Sanitizer) व सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की गाइड लाइन का कठोरता से पालन करना चाहिए। इस बार लहर की बहुत तेज़ी से फैलने की ताकत को हमें नजऱंदाज़ नहीं करना चाहिए। कोई भी तकलीफ हो तो तत्काल चिकित्सक को बताना चाहिए। श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी में भी आ सकते हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!