उड़ीसा के तस्कर और एक अन्य से सवा दो लाख का गांजा और बाइक जब्त

उड़ीसा के तस्कर और एक अन्य से सवा दो लाख का गांजा और बाइक जब्त

पिपरिया। पुलिस (Police) ने ग्राम झील पिपरिया (Village Lake Pipariya) के पहले पिपरिया-सांडिया रोड (Pipariya-Sandia Road) से उड़ीसा (Odisha) निवासी एक गांजा तस्कर और सांडिया निवासी युवक को गिरफ्तार करके उनसे करीब सवा दो लाख का गांजा और एक मोटर सायकिल (Motorcycle) सहित कुछ नगदी रुपए भी बरामद किये हैं।

जब्त माल की कीमत ढाई लाख से ऊपर बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार 3 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे पुलिस ने ग्राम झील पिपरिया के पास से रिंकू (Rinku) उर्फ अनुराग (Anurag) पिता रामविलास चौबे (Ramvilas Choubey) 30 वर्ष, निवासी सांडिया और मनोज (Manoj) पिता करुणा राव ((Karuna Rao)) मिशन 23 वर्ष निवासी हरिजन गली पदमापुर जिला रायगोंडा उड़ीसा से 21 किलो 60 ग्राम गांजा, एक मोटर सायकिल और 8 सौ रुपए नगद जब्त किये। जब्त गांजे की कीमत करीब 225000 रुपए बतायी जा रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: