प्रमं आवास योजना (ग्रामीण) के नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश 24 अप्रैल को

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 22 अक्टूबर 2022 के पश्चात निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम 24 अप्रैल 2023 को आयोजित किया जाएगा। गृह प्रवेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रीवा में आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय सहित सभी जनपद एवं ग्राम पंचायतों में दिखाया जाएगा। साथ ही दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा।

जिला पंचायत सीईओ नर्मदापुरम एसएस रावत ने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिए हैं कि समस्त जनपद पंचायत आवास पोर्टल पर पूर्ण सभी निर्मित आवासों की ग्राम पंचायतवार, हितग्राहीवार सूची बनाकर, गृह प्रवेश के लिए आवश्यक तैयारी कराना सुनिश्चित करें। यह कार्यक्रम समस्त ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों पर प्रसारित किया जाए।

उन्होंने सभी जनपद पंचायत, ग्राम पंचायतों एवं ग्राम स्तर तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि को भी इस कार्यक्रम से जोडऩे तथा उनके माध्यम से प्रत्येक ग्राम में प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा वरिष्ठजनों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!