इटारसी। पति द्वारा चरित्र पर शंका करने से परेशान एक महिला ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। घटना केसला थाना (Kesla Thana) अंतर्गत कबाड़ी मोहल्ला सुखतवा की है। 7 दिसंबर को मृतक के भाई बृजेश पिता दिलीप यादव 45 वर्ष, निवासी कबाड़ी मोहल्ला (Kawadi mohallah sukhtawa) ने केसला पुलिस को अनिल पिता दिलीप यादव 35 वर्ष की मृत्यु की सूचना दी थी। उस वक्त अनिल की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होना बतायी गयी थी। केसला पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया था। जांच के बाद पता चला है कि अनिल की गला दबाकर हत्या की गई थी।
जांचकर्ता, केसला थानेदार कैलाश पांसे ने बताया कि मामले में अनिल यादव की पत्नी निशा उर्फ रूबी यादव 32 वर्ष को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया है। श्री पांसे ने बताया कि निशा और अनिल के बीच निशा के किसी अज्ञात से गलत संबंध होने की बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद उसकी पत्नी ने उसका गला दबाकर उसका सिर दीवार में मार दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया था, आज उस पर हत्या का अपराध कायम करके गिरफ्तारी की और कोर्ट ने निशा को जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि अनिल ने निशा उर्फ रूबी से १२ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, निशा उसके गांव मे अपने रिश्तेदार के यहां आती थी, उसी दौरान दोनों की पहचान हुई थी, इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। बाद में उन्होंने प्रेम विवाह कर लिया, उनकी तीन संताने , बड़ी बेटी की उम्र नौ वर्ष है, अब पिता की मौत और मां की गिर तारी के बाद तीनों बच्चे बेसहारा हो चुके हैं।