विश्व तंबाकू दिवस पर आईडीए ने लगाया दंत चिकित्सा शिविर

विश्व तंबाकू दिवस पर आईडीए ने लगाया दंत चिकित्सा शिविर

इटारसी। आज विश्व तंबाकू दिवस पर इंडियन डेंटल एसोसिएशन इटारसी (Indian Dental Association Itarsi) ब्रांच के माध्यम से ग्राम जुझारपुर (Village Jujharpur) में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में ग्राम जुझारपुर के 80 लोगों का दंत प्रशिक्षण किया गया। शिविर में इंडियन डेंटल एसोसिएशन इटारसी ब्रांच के सचिव डॉक्टर अंशुल दीवान (Dr. Anshul Dewan), डॉक्टर नेहा अभिषेक ओझा सीडीएच (Dr. Neha Abhishek Ojha CDH), डॉक्टर रिचा सोनी (Dr. Richa Soni) कैंप इंचार्ज उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: