जीवन को बनाना है खुशहाल, तो मादक पदाथों का करो त्‍याग हर हाल 

Post by: Aakash Katare

मादक पदाथों का करो विरोध, ये लेकर आते हैं मौत – सारिका 

इटारसी। अंतर्राष्‍ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू द्वारा मादक पदार्थो के सेवन से मानव जीवन पर होने वाले दुष्‍प्रभावों को बताते हुये इससे दूर रहने के लिये ग्रामों में आम लोगों को गीतों के माध्‍यम से रोचक तरीके से जागरूक किया गया।

यह कार्यक्रम कलेक्‍टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के मार्गदर्शन में किया गया। सारिका ने बताया कि यह दिवस नशीले पदार्थो के दुरूपयोग और अवैध व्‍यापार के विरद्ध् जागरूकता उत्‍पन्‍न करके नशीले पदार्थो एवं नशीली दवाईयों से मुक्‍त समाज का निर्माण करने के उददेश्‍य से मनाया जाता है।

सारिका ने आदिवासी ग्रामों में जाकर वहां प्रचलित नशे के दुष्‍प्रभावों को बताते हुये उनको त्‍यागने का संकल्‍प दिलाया। इसमें महिलाओं ने नशे के परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव की बात करते हुये नशे को परिवार, ग्राम तथा समाज से दूर करने का संकल्‍प लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!