इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी कर कहा कि नर्मदापुरम जिले में खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन जोरों पर है। प्रशासन किसके दवाब में कार्यवाही नहीं कर पा रहा है, भाजपा नेता, कार्यकर्ता डंपर, ट्राली के माध्यम से अवैध खनन परिवहन में लिप्त है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में रेत, मुरम, मिट्टी के अवैध खनन, परिवहन पर नर्मदापुरम जिला प्रशासन, खनिज विभाग भी सुस्त है। खनिज विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जिले की बंद खदानों, अवैध खनन परिवहन पर भी लगातार प्रिंट मीडिया,सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल खबरें, वीडियो के बाद भी सत्ताधारी दल से जुड़े रसूखदारों पर कार्यवाही करने में असफल हैं। उपाध्याय ने मांग की है कि जिला प्रशासन, खनिज विभाग रेत, मुरम, मिट्टी के अवैध खनन,परिवहन करने वालों के साथ ही इनका उपयोग करने वाले पर भी कार्यवाही करे।