केसला/इटारसी। वन विभाग ने कालाआखर रोड पर बीती रात एक वेन से सागौन की चोरी करके ले जाते वाहन और लकड़ी जब्त की है, जबकि चालक गश्ती दल को चकमा देकर भाग निकला। वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई रात 1 से 2 बजे के बीच की है।
रेंजर नीरज शर्मा के अनुसार कालाआखर रोड पर एक वेन को संदेह होने पर रुकने का संकेत दिया तो वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन छोड़कर भाग निकला। वाहन में ६ नग सागौन की चरपटें हैं, जिनकी अनुमानित की कीमत करीब 40 हजार रुपए बतायी जा रही है।