इटारसी। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती रश्मि बघेल के निर्देशन में खानपान सेवाओं में सुधार लाने तथा स्टेशन परिसर की साफ सफाई बेहतर बनाने के उद्देश्य से गत दिवस वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक-2, सौरभ कटारिया ने इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्रियों के लिए खान-पान स्टॉलों पर बेची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं स्टॉल के आस पास साफ सफाई की जांच की।
शाम से देर रात लगभग 11 बजे तक किये गए निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर-6-7 पर 5 खानपान स्टॉलों तथा प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक खानपान स्टॉल पर अनियमितताएं पाई गईं। जिनपर कुल रुपये 30,000 रुपए का अर्थ दंड लगाया। प्लेटफॉर्म नंबर-6-7 पर संचालित तीन स्टॉलों, मेसर्स गोयल एंड गोयल, मेसर्स शुभम अवस्थी एवं मेसर्स सोपान रेस्टोरेंट खानपान स्टॉल पर खाद्य सामग्री खुली हुई पाई गई एवं समान आवंटित एरिया से बाहर रखा पाया गया।
मेसर्स शिव एंड शिव खानपान स्टॉल पर खाद्य सामग्री खुली हुई पाई गई एवं समान आवंटित एरिया से बाहर रखा पाया गया तथा रेल नीर के अतिरिक्त ओमेक्स ब्रांड का पानी की बोतलें पाई गईं, जिसे तत्काल प्रभाव से नष्ट किया गया। मेसर्स केके इंटरप्राइजेस खानपान स्टॉल पर समान आवंटित एरिया से बाहर रखा पाया गया।
प्लेटफॉर्म नम्बर-1 पर संचालित नर्मदा कैटरर्स स्टॉल पर खाद्य सामग्री खुली हुई पाई गई एवं समान आवंटित एरिया से बाहर रखा पाया। इन सभी स्टॉलों पर नो बिल नो पेमेंट का स्टिकर, कंप्लेंट बुक एवं डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था नहीं पाई गई तथा स्टॉल की वैधता नहीं दर्शाई गई थी। इन सभी अनियमितताओं के चलते प्रत्येक स्टॉल पर रुपये 5000 रुपए सहित कुल रुपये 30,000 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया, साथ ही संबंधित स्टॉल संचालक एवं मैनेजर को पाई गई अनियमितताओं को सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया।