महाकाल लोक का लोकार्पण, मंदिरों में जगमगाये असंख्य दीप

महाकाल लोक का लोकार्पण, मंदिरों में जगमगाये असंख्य दीप

इटारसी/नर्मदापुरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उज्जैन (Ujjain) में महाकाल लोक (Mahakal Lok) का लोकार्पण (Launch) किया और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सैंकड़ों शिवालयों में दीपोत्सव मनाया गया है।
मां सिद्धिदात्री मन्दिर इंदिरा कॉलोनी (Maa Siddhidatri Temple Indira Colony) में इस पावन अवसर पर विशेष साज सज्जा कर दीपमालिका से रोशनी कर 251 दीप प्रज्वलित किये गये। श्री सुंदरकांड पाठ उपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अभिषेक तिवारी, पार्षद अमित बिस्वास, पं सुधीर शुक्ला, संजय भारती, आनंद दुबे, दीपक कदम सहित क्षेत्र के भक्तजन, श्रद्धालु सहभागी बने।

महाकाल लोक धरती का आध्यात्मिक स्वर्ग

Mahakal Lok

महाकाल लोक के लोकार्पण पर नर्मदापुरम (Narmadapuram) के मां नर्मदा मंदिर (Maa Narmada Temple) में सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के वासी जो महाकाल बाबा (Mahakal Baba) की नगरी में पहुंच नहीं पाए वे अपने-अपने स्थानों पर अनेक धार्मिक आयोजन कर इस महान आयोजन के साक्षी बने। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ नर्मदा अपना अस्पताल प्रांगण स्थित तपोवन के मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। भगवान भोलेनाथ व प्रभु राम के अनन्य भक्त संकटमोचन श्री हनुमानजी महाराज (Shri Hanumanji Maharaj) को साक्षी रख सुंदरकांड के पाठ में सभी श्रद्धालु भक्ति में लीन नजऱ आये। इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि भगवान शिव आदिदेव हैं और महाकाल के रूप में उज्जैनी नगरी में विराजमान हैं। हमने आज इस आयोजन से बाबा भूतनाथ महाकाल का यशोगान किया। इस तरह के सभी कार्यक्रम से हमें दैवीय ऊर्जा का आभास होता है व उस परमशक्ति से जुडऩे का माध्यम बनता है। भगवान पवनपुत्र की भक्ति कर आनन्द आया। इस अवसर पर मां नर्मदा मन्दिर में दीपदान भी किया गया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!