शिवमय हुआ नर्मदांचल, रोशनी से नहाया सेठानी घाट

शिवमय हुआ नर्मदांचल, रोशनी से नहाया सेठानी घाट

  • – दीपोत्सव से चहूं और बना उल्लास का माहौल
  • – 5100 दीपों से जगमगाया सेठानी घाट
  • – अनूठे आयोजन से बनी अलौकिक शोभा
  • – विद्युत साज सज्जा, दीपमालिका से इंद्रधनुषी छटा
  • – जगमग हुए नर्मदा तट के घाट और शिवालय
  • – महाकाल लोक लोकार्पण, के साक्षी बने लाखों

नर्मदापुरम। देवाधिदेव महादेव (Devadhidev Mahadev) महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन (Mahakaleshwar Temple Ujjain) में हुए दिव्य भव्य महोत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के द्वारा महाकाल लोक (Mahakal Lok) के लोकार्पण, पूजा-अर्चना,आराधना, साधना के उपलक्ष्य में नर्मदापुरम (Narmadapuram) नगरी सहित समूचे नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध शिवालयों में मंगलवार को शिव महोत्सव के अनूठे अदभुत, विलक्षण आयोजन की अलौकिक इंद्रधनुषी छटा से छाई रही।
नर्मदातट (Narmada Coast) के शिवालय, अनेक देवालयों में शिवमय वातावरण निर्मित हो गया। सेठानी घाट पर रंगारंग रश्मिओं के विहंगम द्श्य आकर्षित कर रहे थे। दोपहर से ही शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगने लगा था। प्रसिद्ध काले महादेव की पूजा अचना व अभिषेक नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव व पार्षदों द्वारा करने के बाद सेठानी घाट पर भजन संध्या, वि़द्धवजवृंदों का सम्मान, मां नर्मदा की महाआरती से नर्मदा तट व अंचल सत्यं शिवं सुंदरम से सराबोर हो गया। सेठानी घाट पर मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (Madhya Pradesh Khadi and Village Industries Board) अध्यक्ष जितेन्द्र लिटोरिया, पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा, नपाध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर मालसिंह (Narmadapuram Divisional Commissioner), आईजी (IG) श्रीमती दीपिका सूरी, पुलिस अधीक्षक ( Superintendent of Police) डॉ. गुरकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ (District Panchayat CEO) मनोज सरियाम, एडीएम (ADM) मनोज ठाकुर, एडिशनल एसपी (Additional SP) अवधेश प्रताप सिंह, पीयूष शर्मा, एसडीएम श्रीमती मोहिनी शर्मा, सीएमओ विनोद शुक्ल सहित अन्य अधिकारी व पार्षद जनप्रतिनिधि तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु नागरिक अदभुत पल के साक्षी बने।

नर्मदा तट पर द्वादश ज्योर्तिंलिंगों के दर्शन

पुण्य दायनी मां नर्मदा के पावन तट पर द्वादश ज्योर्तिलिंगों के स्वरूपों के चित्रों को गुरजों पर स्थापित किया था। जहां पर अनेक श्रद्धालु पूजन अर्चन कर रहे थे। घाट के फर्श पर स्वास्तिक के रूप में दीपों को रखा था जो अलग ही शोभायमान हो रहे थे।

शाम होते ही जगमग हुआ नर्मदा तट

मां नर्मदा के सुप्रसिद्ध सेठानी घाट पर सूर्यास्त होते ही 5100 से अधिक प्रज्जवलित दीपों की मणिमालाओं से पूरा सेठानी घाट इंद्रधनुषी छटाओं से जगमगा गया। इस अलौकिक नजारे का दर्शन करने हजारों श्रद्धालु अदभुत पल को निहार कर अपने आपको धन्य महसूस कर रहे थे। इसी तरह कोरी घाट, विवेकानंद घाट पर भी पूजन अर्चन अभिषेक व दीपदान के आयोजन हुए।

12 शिवलयों में हुए आयोजन

नर्मदानगरी के पूर्व से तय 12 शिवालयों में सुबह से ही शिवजी की पूजन अर्चन व अभिषेक की तैयारियां हो गई थी। दोपहर में अनेक श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूजन अर्चन की गई। तथा शाम को उज्जैन में हुए आयोजन का सीधा प्रसारण देखा गया।

जिले भर में हुए धार्मिक अनुष्ठान

Tilak sindoor

इसी के साथ जिले के पचमढ़ी (Pachmarhi) स्थित जटाशंकर महादेव मंदिर (Jatashankar Mahadev Temple), इटारसी में तिलक सिंदूर मंदिर (Tilak Sindoor Temple in Itarsi), द्वारिकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple), बूढ़ीमाता मंदिर (Budhimata Temple), वहीं सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में भीलटदेव मंदिर (Bhiltdev Temple), आंवली घाट (Aonli Ghat) एवं राम जानकी मंदिर (Ram Janaki Mandir) सहित जिले के तमाम शिवालयों, देवालयों में भी धार्मिक अनुष्ठान जारी रहे। इन स्थानों पर भी उज्जैन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया। सभी स्थानों पर जनप्रतिनिधि, प्रसासनिक अधिकारी, व पंडित पुजारियों के साथ ही श्रद्धालु नागरिक भी मौजूद रहे।

रोशनी से जगमगाए शिवालय

शहर सहित सभी शिवालय में विशेष रोशनी की गई। विशेष विद्युत साज सज्जा के साथ ही दीपोत्सव हुआ। शिवालय सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिर रोशनी से जगमगा रहे थे। देवालयों में आकर्षक सजावट की गई। जिसमें स्वयं हजारों लोग सहभागी बने।

श्री काले महादेव मंदिर, गोलघाट नर्मदापुरम

नर्मदापुरम के गोल घाट स्थित सुप्रसिद्ध काले महादेव मंदिर में भगवान शिव का महाअभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की। महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर इटारसी के तिलक सिंदूर में दीपोत्सव एवं भजन कीर्तन के कार्यक्रम हुए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!