इटारसी। आज मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के 5 एमवीए 33/11 केवीए उपकेंद्र सनखेड़ा चांदौन का लोकार्पण किया। 229.71 लाख रुपए के सब स्टेशन से क्षेत्र की जनता को पर्याप्त बिजली एवं वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम सांसाद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, एसई बिजली विभाग परिहार, जनपद पंचायत केसला के अध्यक्ष गंगाराम कलमे, जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना छुट्टा पटेल, बहादुर चौधरी, आशुतोष तिवारी, उमेश पटेल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक महाला, मंडल अध्यक्ष विनय यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत केसला अर्चना मेहतो, जनपद श्रीमती आशा रंजीत उइके, ओपी यादव, भगवती चौरे, शंभू पटेल, वकास पटेल, दिलीप पटेल, रामफल पटेल, अरुण मलैया सहित समस्त मोर्चो के अध्यक्ष, कार्यकर्ता व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
इन गांवों को होगा फायदा
- नवीन विकसित विद्युत अधोसंरचना 33/11 केवी उपकेन्द्र सनखेड़ा चांदौन से 11 केवी चांदौन घरेलू फीडर की लंबाई 30 किमी रहेगी तथा ग्राम सोमलवाड़ा खुर्द, सनखेड़ा, चांदौन, झिरमऊ, पिपरियाखुर्द, कांदईकलॉ, कुल छह गांवों के 1686 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
- 11 केवी सोमलवाड़ा कृषि फीडर की लंबाई 25 किमी है, इससे ग्राम सोमलवाड़ा खुर्द और सनखेड़ा ग्राम के कुल 385 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
- 11 केवी दमदम कृषि फीडर की लंबाई 38 किलोमीटर है, इससे ग्राम चांदौन, झिरमऊ, पिपरियाखुर्द, कांदईकलॉ, दमदम, पांच गांव के कुल 433 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।