सिवनी मालवा। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) एवं जिला कलेक्टर होशंगाबाद के निर्देशानुसार जिले में कक्षा 9वी से 12वीं तक के 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के स्कूली छात्र छात्राओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु 3 जनवरी 2022 को वैक्सीन लगना है।
इस हेतु शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक जनपद सभागृह में ललित सोनी नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्देश दिए कि वैक्सीन लगाने के लिए आधार कार्ड या संस्था का दाखिल खारिज नंबर अनिवार्य है तथा छात्र-छात्राएं मोबाइल लेकर आवश्यक रूप से संस्था में आएं क्योंकि मोबाइल से ही रजिस्ट्रेशन होगा तथा ओटीपी नंबर आएगा। छात्र-छात्रा संस्था में खाना खाकर ही आएं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनी मालवा की ओर से डॉ. जीआर करोड़े ने भी विस्तार से कार्ययोजना का प्रजेंटेशन किया। स्वास्थ्य विभाग के भगवान मालवीय ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बताया। इस अवसर पर सहायक संचालक शिक्षा श्याम सिंह रघुवंशी, समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे।