नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने रबी उपार्जन की विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को उपज का सुरक्षित भण्डारण और भीगे गेहूं को सुखाने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन केंद्रो पर गेहूं भीगा है, वहां जिला स्तर से अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं और आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने सीईओ जिला सहकारी बैंक को केंद्रों पर हम्मालों की समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों पर व्यवस्थित तुलाई, स्टेगिंग और परिवहन की कार्यवाही की जाए। केंद्रों पर समय से उपज का उठाव नहीं करने एफसीसीआई के संबंधित अधिकारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक केंद्रों पर उपार्जन की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए।
जिला आपूर्ति नियंत्रक नर्मदापुरम ने बताया कि जिले में अभी तक 45754 किसानों ने स्लॉट बुक कराया है जिसमें से 28282 किसानों से 313581 मीट्रिक टन गेंहू की खरीदी है, 256358 मीट्रिक टन का परिवहन किया जा चुका है। कलेक्टर ने 2 मई को होने वाले लाड़ली लक्ष्मी उत्सव एवं 3 मई को केसला में होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजन की समीक्षा कर समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मूंग और डंगरबाड़ी नुकसानी का सर्व कराएं
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए ओलावृष्टि के कारण जो मूंग की फसल को नुकसान हुआ है वहां सर्वे कराया जाए। सभी एसडीएम अपने स्तर से सर्वे दल गठित कर सर्वे कार्य प्रारंभ कराएं। अतिवृष्टि के कारण जो डंगरबाड़ी का नुकसान हुआ है, उसका भी सर्वे किया जाएं। एसडीएम प्राकृतिक आपदा के कारण जनहानि, पशुहानि के संबंध में भी सर्वे कर रिपोर्ट दें।
खाद का नियमित वितरण कराने निर्देश
किसानों को खाद वितरण की समीक्षा कर नियमित खाद का वितरण कराने के निर्देश सीईओ जिला सहकारी बैंक को दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के तहत 31 मई तक खाद का वितरण कराएं। निर्धारित समयसीमा में वितरण नहीं कराने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
लाड़ली बहना योजना में पंजीयन
कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जनपद एवं निकायवार समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों पर दावा आपत्ति के लिए सूची का प्रकाशन किया जाए। सभी तहसील, नगरपालिका कार्यालय के अतिरिक्त हर ग्राम पंचायत और वार्ड के आंगनवाडी भवन ,पंचायत भवन, स्कूलों में यह सूची चस्पा की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हितग्राहियों के बैंक के माध्यम से डीबीटी इनेबल और ई केवाईसी की कार्यवाही कराएं। इसके लिए ब्लॉक स्तर पर बैंकर्स के साथ बैठक आयोजित करें। साथ ही जिला स्तर पर भी डीएलसीसी की बैठक आयोजित की जाए। बताया कि योजना में 30 अप्रैल तक 205448 महिलाओं ने आवेदन पंजीयन कराया है।
संबल योजना और जल जीवन मिशन की समीक्षा
कलेक्टर श्री सिंह ने संबल 2.0 योजना की समीक्षा कर प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीएचई को दिए। नवीन अस्पताल निर्माण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सभी तहसीलदारों को राजस्व ग्राम घोषणा के संबंध में मंंजरे टोले आइडेंटिफाई करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायत
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में विभागवार सीएमहेल्प लाइन की शिकायतों की समीक्षा कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की रैंडमली चयनित शिकायतों की भी समीक्षा की उन्होंने कहा की शिकायत नॉन अटेंड न हो यह सुनिश्चित करें। टीएल बैठक से पूर्ण माह की पहले कार्यदिवस पर राष्ट्रगान एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।