31 अक्टूबर तक शतप्रतिशत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाने के दिए निर्देश

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Collector Narmadapuram Neeraj Kumar Singh) ने गुरुवार को नर्मदापुरम नगर में नगरपालिका द्वारा लगाए गए आयुष्मान शिविरों का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने नगर के मालाखेड़ी, अंकितानगर, आदर्श नगर एवं फेफरताल में लगाए गए शिविरों में पहुंचकर यहां आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति जानी। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री नगरपालिका एवं इन शिविरों में नियोजित अमले को निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर तक शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें।

आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों की सूची के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य सहयोगियों के माध्यम से उनका मोबिलाइजेशन कर कार्ड बनाएं।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार शैलेंद्र बढ़िया, कार्यपालन यंत्री नगर पालिका, आर सी शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!