होशंगाबाद। यात्री वाहन एवं भारी मालवाहन के स्वामियों को &0 सितंबर 2021 के पहले वाहन के टैक्स तथा वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज जैसे-वाहनों में वैध फिटनेस, बीमा, परमिट, प्रदूषण रिपोर्ट, लायसेंस वाहन अद्यतन कराना होगा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर से जिले में कमर्शियल वाहनों की सघन चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। वाहन के वैध दस्तावेज न पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।