रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

स्वच्छ स्टेशन दिवस पर चलाया गहन सफाई अभियान

इटारसी/भोपाल। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल (Bhopal Division) पर 16 सितंबर से विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा (Swachhta Pakhwada) के अंतर्गत आज ‘स्वच्छ स्टेशन दिवस’ (‘Clean Station Day’) पर पर्यावरण अनुकूल, स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के लिए नामित अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा मंडल के हरदा (Harda), इटारसी (Itarsi), भोपाल (Bhopal), होशंगाबाद (Hoshangabad), गंजबासौदा (Ganjbasoda), बीना(Bina), अशोकनगर (Ashoknagar), विदिशा (Vidisha), गुना (Guna) आदि स्टेशनों पर स्टेशन परिसर, गाडिय़ों, रेलवे ट्रैक के आसपास गहन साफ सफाई अभियान चलाया गया।
इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (Bharat Scouts and Guides) द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक की वस्तुओं से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए एकल उपयोग प्लास्टिक के थैले का उपयोग बन्द करने एवं कपड़े के थैले का उपयोग करने का संदेश दिया गया। अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई, साथ ही यात्रियों से अपील की कि वह स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करें एवं स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करें। भोपाल स्टेशन पर सफाई के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों नें स्टाल संचालकों एवं यात्रियों से संवाद किया एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News