इटारसी। नेहरुगंज में बीती रात सवा दस बजे रंजिशवश एक घर में सब्बल, लोहे की रॉड से दरवाजे और खिड़कियों पर हमला कर तोडफ़ोड़ की और जान से मारने की धमकी दी है। बताते हैं कि जिस वक्त हमला हुआ, घर में केवल महिला थीं, जिन्होंने किसी तरह से घर के भीतर छिपकर अपने आपको बचाया।
रात में ही पुलिस थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने नज़र आफरीन पति अब्दुल आरिफ 40 वर्ष की शिकायत पर आरती, मयंक, आयुष गायकवाड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बावजूद अब तक पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई न करने से मोहल्ले के लोगों में नाराजी है।
रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी मारपीट
15 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे एलकेजी कालोनी निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी घनश्याम पिता शिवदास दुगाया 62 वर्ष के साथ वहीं के कुछ लोगों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने मयंक गुप्ता, अभ्यंक गुप्ता सहित एक अन्य के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।