इटारसी। नगर की प्रीति रजक (Preeti Rajak) ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रीति ने गुरुवार को डॉ. करणी सिंह रेंज (Dr. Karni Singh Range), तुगलकाबाद (Tughlakabad) में दिग्विजय सिंह शॉटगन चैम्पियनशिप (Digvijay Singh Shotgun Championship) में महिला और जूनियर (Junior) दोनों कैटेगरी (Category) में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता है।
प्रीति ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए श्रेयसी सिंह को 28-24 से हराया तो वहीं जूनियर गोल्ड में उसका मुकाबला आद्या त्रिपाठी से था जिसमें वे 23-22 से विजयी रहीं। महावीर जैन स्कूल की छात्रा रही प्रीति रजक न्यास कालोनी की निवासी मिडिल क्लास फैमिली (Middle Class Family) से हैं। पिता दीपक रजक ड्राई क्लीन शॉप (Dry Clean Shop) चलाते हैं और मां ज्योत्स्ना सोशल वर्कर (Social Worker) हैं। प्रीति की बड़ी बहन शैफाली भी इंटरनेशन शॉटगन शूटर (International Shotgun Shooter) है। प्रीति की इस एक और उपलब्धि पर उनके पारिवारिक सदस्यों और शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।