होशंगाबाद। नगर की जय हो सामाजिक कल्याण समिति (Jay ho Samajik samiti) द्वारा स्थानीय विवेकानंद घाट पर निरंतर हर रविवार माँ नर्मदा स्वछता अभियान जारी है। बाढ़ से आई घाट के तटों की मिटटी को समिति द्वारा पिछले रविवार साफ कर श्रद्धालुओं के पूजन व स्नान हेतु स्वच्छ किया। समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने बताया की समिति के सदस्यों ने तट पर बह रहे पानी को अस्थाई नाली बनाकर व गढ्ढा कर पानी को तटों पर बहने से रोका तत्पश्चात झाड़ू लगाकर सीढ़ियों को पानी से धोया। सफाई करने वालों में समिति संरक्षक हंस राय, अध्यक्ष अर्पित मालवीय सदस्य संतोष मीना, आदित्य दुबे, किशन सराठे, लोकेश विश्नोई, तरुण जोशी, रवि रैकवार, करन गंगारे, जतिन यादव, दानवीर यादव, दीपक वर्मा, अजय बाबरिया, अंकित सागर, लक्की वर्मा, राहुल वर्मा, प्रशांत राठौर, राजा मालवीय, पंकज मेहरा, रोहित मालवीय, राम रजक, सागर पटैल, दुर्गेश यादव, सौरभ रैकवार, गणेश यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।