इटारसी। शहर के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जेई टीकाकरण (JE Vaccination) के अंतर्गत 139 बच्चों को टीके लगाये। शहरी सुपरवाईजर (Urban Supervisor) ने बताया कि सुनील साहू (Sunil Sahu) इटारसी नगर (Itarsi Nagar) के वार्ड 12 ओझा बस्ती एवं वार्ड 7 साईंनाथ बेकरी क्षेत्र में बुधवार को जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) दिमागी बुखार से बचाव के लिए जेई टीकाकरण का विशेष अभियान आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कर 1 से 15 वर्ष आयु के 139 बच्चों को टीकाकृत किया।
इस अभियान में सीडीओपी दीप्ति शुक्ला (Deepti Shukla), शिक्षक महेश रैकवार (Mahesh Raikwar), समाजसेवी सुमन सिंह (Suman Singh), आगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा गौर, आशा कार्यकर्ता विनम लौवंशी, स्वास्थ्य विभाग से आशा ठाकुर, वंदना राज, सरोज मेहरा, रितु पटेल, शाहिदा खातून का विशेष सहयोग रहा। जेई टीकाकरण अगले सत्र शुक्रवार को नगर की 17 आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित शासकीय चिकित्सालयों में लगेंगे।