मध्यप्रदेश में फिर झमाझम, पचमढ़ी में सर्वाधिक वर्षा, 12 बजे खुलेंगे तवा बांध के गेट

Post by: Rohit Nage

Red alert of extremely heavy rainfall in these districts of Madhya Pradesh

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में दूसरी बार झमाझम बारिश का दौर प्रारंभ हुआ है। प्रदेश में सबसे अधिक 104 मिमी वर्षा पचमढ़ी (Pachmarhi) में दर्ज की गई है। बैतूल (Betul) में इस दौरान 59.6 मिमी पानी बरसा। ये दोनों स्थानों की वर्षा तवा बांध (Tawa Dam) में जलस्तर को बढ़ाती है। बांध में लगातार पानी आने के कारण जिला प्रशासन ने दोपहर 12 बजे से बांध के पांच गेट पांच फीट ऊंचाई तक खोलकर 42,430 क्यूसेक (Cusec) पानी छोडऩे का निर्णय लिया है।

आज शनिवार 19 अगस्त को दोपहर 12 तवा बांध के 5 गेट पांच- पांच फीट तक खोले जाएंगे। जिससे लगभग 42430 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने कलेक्ट्रेट में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) में समीक्षा कर एसडीएम इटारसी (SDM Itarsi) को निर्देशित किया है कि तवा बांध देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। तवा बांध क्षेत्र में सुरक्षा की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। ट्रैफिक (Traffic) सुचारू रहे इसका भी विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि घाटों पर से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

मप्र में यहां इतनी वर्षा हुई

पचमढ़ी 104 मिमी, जबलपुर 89.3 मिमी, नरसिंहपुर 72 मिमी, खजुराहो 68.6 मिमी, बैतूल 59.6 मिमी, उमरिया 45, रायसेन 43, सिवनी 37.8, भोपाल 36.5, दतिया 31.2, भोपाल सिटी 30.6 मिमी, मंडला 28, मलाजखंड 27.4, नर्मदापुरम 27.2, सागर 25.7, छिंदवाड़ा 19.4, सीधी 15, खरगोन 12, नौगांव 7, ग्वालियर 7, गुना 5.3, दमोह 5, टीकमगढ़ 5, इंदौर 2.5, खंडवा 2, शिवपुरी 2, उज्जैन 0.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

नर्मदापुरम जिले में वर्षा

नर्मदापुरम 27.2 मिमी, सिवनी मालवा 47 मिमी, इटारसी 44.4, माखननगर 15, सोहागपुर 39, पिपरिया 64.6 मिमी, बनखेड़ी 97, पचमढ़ी 104 और डोलरिया 21 मिमी। जिले में औसत 51 मिमी वर्षा हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!