पुलिस और आरटीओ की संयुक्त कार्यवाही, 101 चालान से सवा लाख रुपए के चालान काटे

पुलिस और आरटीओ की संयुक्त कार्यवाही, 101 चालान से सवा लाख रुपए के चालान काटे

नर्मदापुरम। आज गुरुवार को निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ निशा चौहान ने संयुक्त रूप से एसडीओपी पराग सैनी तथा यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के साथ विभागीय जांच दलों के साथ मोर्चा संभालते हुए नागपुर-भोपाल हाईवे पर नर्मदा नदी के पुल के नजदीक बने एसएसटी चेक पोस्ट पर कार्यवाही की, जिसमें सभी प्रकार के वाहनों की निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जांच बिंदुओ पर बारीकी से जांच की गई।

वाहनों में अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, काली फिल्म, हूटर, अनाधिकृत नाम आदि बिंदुओं को जांचा गया। लगभग 350 वाहनों को चेक किया गया जिसमें 101 वाहनों को आचार संहिता के नियम विरुद्ध संचालित पाया और चलानी कार्यवाही करते हुए 1,20,500 लाख का राजस्व वसूला। सुबह से देर शाम तक चली कार्यवाही में एसडीओपी पराग सैनी, आरटीओ निशा चौहान, डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा ने विभागीय टीम को लगातार निर्देशित किया, तथा समय-समय पर वाहनों को स्वयं जांच करते रहे। इस संयुक्त कार्यवाही में सभी विभागों के संपूर्ण जांच दल शामिल रहा। कलेक्टर के निर्देशन में संयुक्त विभागीय कार्यवाही आचार संहिता में लगातार जारी रहेगी।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!