इटारसी। संयुक्त व्यापार महासंघ ने निर्णय लिया है कि महासंघ से सभी व्यापारिक संस्था को जोड़ा जाएगा। ईश्वर रेस्टॉरेंट में आज रविवार को आयोजित बैठक में नववर्ष मिलन समारोह 7 जनवरी 2023 को साई कृष्णा रिसोर्ट में मनाने का भी निर्णय लिया।
महासंघ के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष हम नववर्ष मिलन मनाते हैं जिससे व्यापारिक एकता व सद्भावना बनी रहे, हम व्यापारी आपस में एक दूसरे से परिचय कर पाएं और समस्या सहयोग आदान-प्रदान कर सकें। बैठक के पश्चात संयुक्त व्यापार महासंघ के वरिष्ठ सदस्य जो दिवंगत हो गए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।
बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा
- सभी तरह का व्यापार करने वाले छोटे बड़े सभी व्यापारि महासंघ से जोडऩे का प्रयास करना,
- शहर की सभी व्यापारिक संस्थाओं को महासंघ से जोडऩा
- कच्ची दुकानों को पक्का करना
- शहर की पार्किंग की समस्या
- फल के ठेले वाले व्यापारियों को फल मंडी में व्यवस्थित करने
- व्यापारिक हितों के लिए बाजार बंद में सभी की एकजुटता
- महासंघ के स्टीकर हर एक प्रतिष्ठान पर लगाना