छात्रावास, आश्रमों में प्रवेश के लिए 30 जून अंतिम

Post by: Manju Thakur

नर्मदापुरम। जिले में संचालित जनजातीय एवं अनुसूचित जाति के छात्रावास, आश्रमों में शिक्षण सत्र 2022-23 में MP TAASC मॉड्यूल के माध्यम से संचालन किया जावेगा, जो छात्र, छात्राऐं प्रवेश लेना चाहते है वे छात्रावास में प्रवेश के पूर्व अपना प्रोफाईल पंजीयन अवश्य कराये छात्रावास में प्रवेश के लिए प्रोफाईल पंजीयन अनिवार्य है।
ला संयोजक जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि बिना प्रोफाईज पंजीयन के छात्र, छात्राओं को छात्रावास में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। वेवसाईट WWW.Tribal.mp.gov.in MPTAAS पर जाकर नया हितग्राही प्रोफाईल पंजीकरण करा सकता है। छात्र, छात्राऐं जिस छात्रावास में प्रवेश लेना चाहते है, उस छात्रावास में जाकर निःशुल्क प्रवेश आवेदन फार्म प्राप्त करें एवं पूर्ण भरा हुआ आवेदन फार्म आवश्यक दस्तावेजो के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2022 तक प्रवेश पाने वाले छात्रावास में अधीक्षक के पास जमा करावें ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!