नर्मदापुरम। 32 वी राष्ट्रीय थ्रोबाल प्रतियोगिता (National Throwball Competition) जो की डिंडीगुल तमिलनाडु (Dindigul TamilNadu) में 22 से 25 सितंबर तक आयोजित होनी है।
इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम में नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District in Madhya Pradesh team) से 7 बालिकाओं का चयन हुआ है। जिसमें नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) से रिचा राजपूत, जूही यादव, शोभा सरेआम, दीपशिखा, दामिनी वर्मा, दुर्गा तिवारी, अंजलि मेहरा का चयन हुआ।
यह चयन मध्य प्रदेश सचिव थ्रो बॉल संघ (Madhya Pradesh Secretary Throw Ball Association) के अविनाश भुरभुरे (Avinash Bhurbhure) और जिला थ्रोबॉल संघ की सचिव एवं कोच श्रीमती स्नेहा दुबे की अगवानी में हुआ।
इस अवसर पर जिला थ्रोबाल संघ के अध्यक्ष रोहित गौर (District Throwball Association President Rohit Gaur) ने सभी चयनित बालिकाओं को जीत के लिए खेलने एवं अपने शत प्रतिशत खेल प्रदर्शन के लिए प्रेरणा दी।
इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी नर्मदा महाविद्यालय डॉ वाय एस चाहर, खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत, विक्रम नगर महिला मंडल सदस्य भी मौजूद रही एवं खिलाड़ियों का जीत के लिए उत्साहवर्धन किया। यह सभी बालिकाएं 20 सितंबर को भोपाल से डिंडीगुल तमिलनाडु (Dindigul TamilNadu) के लिए रवाना होंगी।